साउथ एक्स बायर्स एसोसिएशन 14 जून को धरना प्रदर्शन करेंगे

 

www.daylife.page 

साउथ एक्स रेसीडेंसी की विकास कर्ता कंपनी वर्गो बिल्ड एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अंकित गुप्ता द्वारा परिसर में 47 एमिनिटीज की सुविधा प्रदान करने के वायदे पूरे नहीं कर अन्य कार्य संतोषजनक नहीं होने से रेसीडेंसी मे यूनिट्स ख़रीदने वाले बायर्स लामबंद हुए हैं। 

जयपुर। विगत 5 वर्षों से लगातार आश्वासन पर आश्वासन देते आ रहे विर्गो बिल्डस्टेट प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के निदेशक अंकित गुप्ता के विरुद्ध साउथ एक्स रेजिडेंशियल सोसाइटी के बायर्स और रेजिडेंस एक साथ होकर विरोध में उतरे हैं। बड़े-बड़े सपने दिखाकर महंगी कीमतों में विला और फ्लैट का बेचान कर दिया गया। 47 एमेनिटीज का सपना दिखाया गया जिन्हें ब्रॉशर में भी चिन्हित किया गया है यह सब देना तो बहुत दूर की बात है। जिस भूमि पर क्लब बना कर देना था 6 साल गुजर जाने के बाद भी उसे ना बनवाकर अब उस भूमि पर जेडीए के अधिकारियों से पूरी जानकारी छुपाते हुये उनसे मिलीभगत कर उस जगह को प्लॉट की शक्ल में बेचान करने के नक्शे पास करा लिए हैं और सोसाइटी का जो एग्जिट गेट बनाया हुआ है। 

उस स्थान पर अन्य निर्माण करने के लिये आरक्षित किया जा रहा है। विकासकर्ता के इस षड्यंत्र और गैरकानूनी कार्यों के विरोध में रेजीडेंसी की बायर्स एवं रेजिडेंट्स द्वारा दिनांक 11 जून 2023 को सोसायटी के कम्युनिटी हॉल में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। साउथ एक्स रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारी इस बैठक में शामिल रहे जिन्होंने अपनी ओर से बायर्स एसोसिएशन को हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समिति में रिक्त रहे पदों पर सदस्यों का चयन भी किया गया। 

अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से डॉक्टर सुमित गर्ग का चयन किया गया सोसाइटी में निवास कर रहे सभी सदस्यों तथा बायर्स ने बिल्डर का खुला विरोध शुरू कर दिया है और यहां निवेश कर रहे सभी निवेशकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वह निवेश से पहले साउथ एक्स रेजिडेंस वेलफेयर सोसाइटी (रजिस्टर्ड) से जरूर संपर्क करें और विवादित संपत्ति में निवेश करने से बचें। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया की बायर्स एसोसिएशन और साउथ एक्स प्रसीडेंट वेलफेयर सोसाइटी दोनों मिलकर दिनांक 14 जून 2023 बुधवार को प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक साउथ एक्स के मुख्य द्वार पर धरना देंगे और आमजन, पत्रकार, तथा राज्य सरकार तक अपनी मांगों को रखेंगे।

साउथ एक्स रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी तथा बायर्स एसोसिएशन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि अगर बिल्डर अपनी मनमानी पर अड़ा रहता है और हमारी जायज मांगों को स्वीकार नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में सामूहिक रूप से न्यायालय में पिटीशन दायर की जाएगी और कंज्यूमर कोर्ट, उपभोक्ता  मंच से भी संपर्क किया जाएगा। यह जानकारी डॉक्टर आजम बैग, 45,साउथ एक्स, टोंक रोड ने दी।