सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से 15 जून शाम 6:30 बजे रविंद्र मंच थिएटर में महिला एवं बालिका समर कैंप शिविर का समापन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। संस्था अध्यक्ष रूपाली राव ने जानकारी दी कि समर कैंप 15 मई से 14 जून तक चलाया गया था जिसमें मेहंदी, डांस, अबेकस, इंग्लिश स्पोकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि प्रशिक्षण दिया गया। सचिव रवि कश्यप ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 400 लड़के-लड़कियां, महिलाएं रंग बिरंगी पोशाकों में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण सुनील जैन शानदार डांस करके अपना जलवा दिखाएंगे तथा सभी शिविर में भाग लेने वाले बच्चों एवं शिक्षकों को अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीके मस्त लाफ्टर लोगों को कॉमेडी के माध्यम से सबको लोटपोट कर देंगे।