महंगाई राहत कैंपो में 2 हजार 273 गारंटी कार्ड वितरित किये गये

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सभी जोनों ने गुरूवार तक महंगाई राहत कैंप में 6 लाख  05 हजार 915 रजिस्ट्रेशन किये व गुरूवार  के दिन तक 2 हजार 273 गारंटी कार्ड वितरित किये गये।

निगम हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया निगम के प्रत्येक जोन के अधिकारी कर्मचारी महंगाई राहत शिविरों में बेहतर  प्रबंध कर रहे है जिससे आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हो व अधिकांश लोग शिविरों में पंजीयन करवा सकें।

हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्ट्रेशन में अन्नपूर्णा योजना 81,304, चिरजींवी दुर्घटना में 1,41,420, चिरजीवीं स्वास्थ्य बीमा 1,41,420, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 1,302, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,56,492, घरेलू गैस सिलिण्डर 13,545, कामधेनू  15,699, व  पेंशन में 48,534, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 5,333 व 866 रजिस्ट्रेशन किये।