बुधवार को 2006 हजार गारंटी कार्ड वितरित किये गये
जयपुर। नगर निगम जयुपर हैरिटेज ने महंगाई राहत कैंप में बुधवार तक कुल 5 लाख 61 हजार 533 रजिस्ट्रेशन किये व बुधवार को 2006 हजार गारंटी कार्ड वितरीत किये गये।
हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि महंगाई राहत कैंपों में अब तक लाखों लोगों ने पंजीयन करा कर इस योजना का लाभ उठाया है और निगम के सभी जोनों के अधिकारी और कर्मचारी भी इस कार्य को लेकर सजग है जिससे जयपुर शहर के अधिकांश नागरिकों को इस योजना का भरपूर लाभ मिल सकें।
श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्ट्रेशन में अन्नपूर्णा योजना 79,283, चिरजींवी दुर्घटना में 1,31,964, चिरजीवीं स्वास्थ्य बीमा 1,31,964, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 1,118, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,38,397, घरेलू गैस सिलिण्डर 12,886, कामधेनू 13,653, व पेंशन में 46,473, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 5,101, व 694 रजिस्ट्रेशन किये।