निगम हैरिटेज ने महंगाई राहत कैंप में 5 लाख 78 हजार 242 रजिस्ट्रेशन

निगम का उद्देश्य प्रत्येक जन लाभार्थी को योजनांतर्गत गारंटी कार्ड प्राप्त हो : महापौर

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सभी जोनों ने 24 अप्रैल से अब तक महंगाई राहत कैंप में 5 लाख 78 हजार 242 रजिस्ट्रेशन किये व सभी जोनों द्वारा  3 हजार गारंटी कार्ड वितरित किये गये ।

नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने कहा कि निगम हैरिटेज ने 24 अप्रैल से शुरू हुये महंगाई राहत कैंप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं सभी जोन के अधिकारी व कर्मचारी निरंतर हर जन को विभिन्न कल्याणकारी योजना का लाभ मिले के उद्देश्य से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि निगम का उद्देश्य है प्रत्येक जन लाभार्थी को योजनांतर्गत गारंटी कार्ड मिले ।

श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्ट्रेशन में अन्नपूर्णा योजना 80,147, चिरंजीवी दुर्घटना में 1,35,383, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा 1,35,383, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 1,186, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,45,264, घरेलू गैस सिलिंडर 13,169, कामधेनु  14,384, व  पेंशन में 47,360, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 5,203 व 763 रजिस्ट्रेशन किये।