बुधवार को 3 हजार 55 गारंटी कार्ड वितरित किये गये
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सभी जोनों ने बुधवार तक महंगाई राहत कैंप में 6 लाख 02 हजार 646 रजिस्ट्रेशन किये व बुधवार के दिन तक 3 हजार 55 गारंटी कार्ड वितरित किये गये। निगम हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया की महंगाई राहत कैंपो के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए निगम हर संभव प्रयास कर रहा है व 24 अप्रैल से शुरू हुए महंगाई राहत कैंपो में लाभान्वित परिवारों की संख्या निगम हैरिटेज क्षेत्र में 6 लाख से अधिक है
हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्टेªशन में अन्नपूर्णा योजना 81,191, चिरजींवी दुर्घटना में 1,40,674, चिरजीवीं स्वास्थ्य बीमा 1,40,674, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 1,287, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,55,280, घरेलू गैस सिलिण्डर 13,494, कामधेनू 15,523, व पेंशन में 48,357, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 5,316 व 850 रजिस्टेªशन किये।