डी के सोनी जिस पर मेहरबान होते है वो ख़ुश हो जाते हैं

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कुछ लोग राजा तो नही होते लेकिन राजाओं से कम भी नही हैं ये राजाओं की तरह ठाठ बाट से रहते है और किसी रियासत के राजा से कम भी नही हैं इनके रहन सहन खान पान से ये अंदाजा अपने आप लग जाता हैं कि ये भी कोई महान शख़्सियत हैं। इनकी शख़्सियत में इतना दम व वजूद हैं कि ईनके दुश्मन भी इनकी पीठ पीछे तारीफ़ करते रहते हैं। 

जी हां हम बात कर रहे है पूर्व मनोहरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष डी के सोनी की ये खोरा लाड़ खानी में खेले कुदे और पढ़ लिखकर बड़े हुए हैं अब वर्तमान में मनोहरपुर में रहते है इनका जन्मदिन 27 जून को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। 

सोनी दिल के बहुत अमीर है ये सब से हमदर्दी रखते हैं सब के दुःख सुख में काम आते हैं सभी की मदद करते हैं।  ये अपने साथियों का भी बहुत खयाल रखते है अगर कोई साथी परेशानहाल हैं तो ये तुरन्त उसकी ऐसी मदद करते है कि उसके चेहरे से उदासी गायब ही जाती हैं और ख़ुशी की रौनक दिखाई देती हैं। सोनी श्याम बाबा के ऐसे दीवाने है कि जहाँ भी श्री श्याम बाबा की भजन संध्या होती हैं वहां पर ये जरूर जाते है और भजनों का आनन्द लेते है तथा भजन गायको के संग संग भजन गुन गुनाते रहते है। 

सोनी गऊ शाला में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है गायों के लिए रंजका आदि की व्यवस्था करते रहते है इस पर गऊ शाला के मेम्बरों में मनीष बिदारवाला व बनवारी लाल यादव आदि द्वारा इनका सम्मान भी किया गया हैं। उल्लेखनीय हैं कि डी के अपने जन्मदिन पर प्यासे को पानी पिलाते हैं, भूखे को खाना खिलाते है, गरीब व बेसहारों लोगो का सहारा बनते हैं, ग़रीब परिवार की लड़की की शादी में बढ़चढ़ कर मदद करते हैं आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ करते हैं दुःखी लोगो का सहारा बनकर उनको राहत पहुचाते हैं, लॉक डाउन में जंगल मे जाकर पशु व पक्षियों को दाना पानी व भोजन कराया था, निःशुल्क मास्क वितरण किया था, खाद्य सामग्री भी वितरण की थी और फोन को रिचार्ज भी करवाया था।