शांतिपूर्ण महापड़ाव में सभी मिलकर भागीदारी निभाए : विद्याधर चौधरी

सांभर-फुलेरा जिला के लिए क्षेत्र की जनता से आह्वान

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां ब्रह्ममण समाज की धर्मशाला में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर हरिसिंह के पुत्र व फुलेरा विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे विद्याधर चौधरी, भाजपा जयपुर जिला देहात की पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मानाराम ठोलिया व जिला के लिए पूर्व में आमरण अनशन कर जिला की अलख जगाने वाले एडवोकेट कानाराम कुमावत की तरफ से संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सांभर -फुलेरा को संयुक्त रूप से जिला घोषित किए जाने के लिए 25 जून को मोखमपुरा महापड़ाव शांतिपूर्ण तरीके से कर सरकार तक अपना सकारात्मक संदेश पहुंचाने के लिए प्रबल तरीके से आह्वान किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्याधर चौधरी ने कहा कि पूर्व में 18 जून को महापड़ाव की तारीख निश्चित थी लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी निर्देशों की पालना  में तूफान के मद्देनजर क्षेत्र की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम स्थगित किया गया था। 

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भ्रामक प्रचार फैलाकर कि हम सरकार व प्रशासन से डर कर पीछे हट गए हैं तो कोई भी इस मुगालते में नहीं रहे। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की सभी जनता इस महापड़ाव में भाग लेने के लिए आतुर है और हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन करेंगे। चौधरी ने कहा कि जिला बनाने के लिए हमने पूर्व में समिति का हर प्रकार से सहयोग और योगदान किया है अब उनका दायित्व है की वे भी खुले मन से जनहित को ध्यान रखते हुए महापड़ाव में हिस्सा लेकर क्षेत्र की जनता की भावनाओं का आदर करें। हमने हमारा संदेश फुलेरा विधायक तक पहुंचा दिया है की वे भी अब इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के कल्याण के लिए अपना कदम उठाए। 

डीडी कुमावत ने कहा कि हमारी यह लड़ाई आजादी से पहले से चली आ रही है, सांभर उपखंड प्रदेश का सबसे पुराना उपखंड है जहां पर सभी न्यायिक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों लेख विभागीय कार्यालय है। नया जिला बनाने के लिए अलग से कोई भवन की जरूरत भी नहीं है। हिंदुस्तान सांभर साल्ट लिमिटेड जो कि भारत सरकार का उपक्रम है, वेटलैंड क्षेत्र के लिए सांभर झील विश्व में जानी व पहचानी जाती है, सांभर उप जिला ही नहीं बल्कि यह पर्यटन नगरी भी है। भौगोलिक, प्रशासनिक, ऐतिहासिक दर्जा होने के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांभर-फुलेरा को जिला घोषित नहीं कर केवल ग्राम पंचायत दूदू को जिला बना कर देश का ऐसा जिला बना दिया जो आज तक कहीं भी ऐसा उदाहरण देखने में नहीं आ रहा है। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की जनता किसी भी सूरत में दूदू जिले में नहीं जाएगी बल्कि सांभर फुलेरा जिला घोषित कर अपना अलग से अस्तित्व कायम करेगी, इसके लिए हम संघर्षरत हैं। पुलिस,प्रशासन यदि शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने का प्रयास करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मानाराम ठोलिया ने कहा कि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए अब यह अंतिम अवसर है उन्होंने कहा कि चार बांस चौबीस गज, अस्टूल अंग प्रमाण। ता ऊपर गोरी बेठा मत चूके चौहान। इसलिए हमें इस अवसर को छोड़ना नहीं है। यह आंदोलन सांभर फुलेरा की संयुक्त जनता का आंदोलन है इसलिए सभी महापड़ाव में चलना नहीं भूले। एडवोकेट कानाराम कुमावत ने कहा कि दूदू विधायक बाबूलाल नागर जी अनर्गल टिप्पणी के खिलाफ सबसे पहले पुलिस अधिकारियों को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए लेकिन अभी तक भी चुप है। आंदोलनकारियों को एक साजिश के तहत कानूनी नोटिस थमा कर उन्हें पाबंद किया जा रहा है लेकिन हम इस कानूनी लड़ाई को भी जीत लेंगे। 

विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र : दूदू विधायक बाबूलाल नागर की अमर्यादित टिप्पणी के मामले को लेकर दीनदयाल कुमावत ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से उनकी सदस्यता निलंबित किए जाने व कानूनी कार्रवाई कर उनके खिलाफ एक्शन लिए जाने का अनुरोध किया है। वहीं इसी मामले में उनकी ओर से भी पुलिस अधिकारियों को परिवाद पत्र पेश कर कानूनी कार्यवाही किए जाने के लिए लिखा है। इस मौके पर कैलाश सिखवाल, विनोद मालाकार, कमल किशोर शुक्ला, अधिवक्ता ललित शर्मा, मुंशी देवेंद्र सोनी, हीरालाल तंवर, रमेश चौधरी, नोरंगपुरा सरपंच श्रवण जांदू, सीपी व्यास, जितेंद्र मिश्रा, आशीष साहू, छोटूराम ककरालिया, सुनील शर्मा सहित अनेक लोगों की भी मौजूदगी रही।