वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया तैयारी के साथ विधानसभा चुनावों में उतरेगी


www.daylife.page 

जयपुर। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया, ज़िला जयपुर कार्यालय में एक मीटिंग महिला पदाधिकारियों (हवामहल विधानसभा क्षेत्र) के साथ हुयी, जिसमें वक़ार अहमद ख़ान, प्रदेशाध्यक्ष, वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया, राजस्थान और फिरोज़ुद्दीन ज़ोरावर, अध्यक्ष, जयपुर ज़िला व हनीफ जोहरी, ज्वाइंट सैक्रेट्री और जुनैद मुहम्मद, सैक्रेट्री, हवामहल विधानसभा क्षेत्र, नौशीदा अध्यक्ष, महिला मोर्चा, हवामहल विधानसभा क्षेत्र, शर्मीला सैक्रेट्री, हवामहल, सबा परवीन और दूसरी पार्टी पदाधिकारी मीटिंग में मौजूद रहीं। फिरोज़ुद्दीन ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव बिल्कुल क़रीब आ गये हैं, हमें पूरे तौर पर कमर कस लेनी है और पार्टी के लिए त्याग भाव के साथ मैदान में आ जाना है, 

प्रदेशाध्यक्ष ख़ान ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपनी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक लेजाना है।  अधिक से अधिक सदस्य बनाने का काम शुरू करें, 

यह तय किया गया कि पूरे जयपुर में हर बूथ लेवल पर मीटिंग करके लोगों को पार्टी के बारे में विस्तार से समझा कर पार्टी के साथ जोड़ा जायेगा। पार्टी के प्रचार प्रसार के साधनों को उपयोग में लाते हुये भरपूर काम किया जायेगा। शीघ्र ही पार्टी के उम्मीदवारों और क्षेत्रों का ऐलान कर दिया जायेगा।