जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। 19 जून सोमवार से 26 जून दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक श्री श्याम भूतनाथ गौशाला भूत नाथ वाटिका नवलपुरा मनोहरपुर जयपुर में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की अमृत वर्षा व विशाल भंडारा हो रहा हैं इसके पोस्टर का विमोचन किया गया।
पूर्व मनोहरपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष डी के सोनी ने बताया कि पोस्टर विमोचन में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पहलाद दास जी, भूतनाथ आश्रम के श्री श्री 108 सेवक दास के हाथ से और गौशाला सदस्य मनोहर लाल शर्मा, सिमरन किन्नर, गुंजल राठौड़, मामराज जांगिड़, डॉ सुशील कुमार गोयल, श्याम बिछवालिया, सीताराम ठुकराण, सीताराम हनिनवाल, सुल्तान हनिनवाल, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेंद्र असवाल, कोश अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सह सचिव महावीर बाडीगर, गोपाल बाडीगर, सचिव बनवारीलाल खातोदिया, महामंत्री अमरचंद गोयल, प्रचार मंत्री डीके सोनी, व्यवस्थापक हेमन्त चौधरी, पप्पू हलवाई, रमेश यादव, सागर सैन, पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल यादव या ठुकराण विनोद माधाणी राधेश्याम शर्मा कालागौरा सुरेश कुमार टेलर गौरीशंकर हरितवाल बाबूलाल शर्मा हिन्दू समाज का अध्यक्ष उमेश जांगिड़ भरत कुमावत हिमांशु कुमावत सोहन लाल यादव आदि उपस्तिथ थे। सोनी ने बताया कि कलश यात्रा सोमवार 19 जून को प्रातः 7.15 बजे बस स्टैंड मनोहरपुर से भूत नाथ गौशाला तक निकाली जाएगी तथा कथा वाचक पं. राधा बल्लभ भारद्वाज द्वारा कथा की जाएगी।