विद्याधर नगर में विकास कार्यों में कमी नहीं आने देंगे : सीताराम अग्रवाल

श्री पापड़ वाले बालाजी मंदिर के बाहरी परिसर सौंदर्यकरण के क्रम में सड़क का डामरीकरण कार्य शुरू 

www.daylife.page 

जयपुर। श्री पापड़ वाले बालाजी मंदिर प्रांगण में जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर द्वारा मंदिर के बाहरी परिसर के लिए किए जा रहे सौंदर्यकरण के क्रम में सड़क के डामरी करण का कार्य तपोनिधि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामसेवक दास जी महाराज के सानिध्य एवं कांग्रेस के लोकप्रिय जन नेता एवं रीको के निदेशक सीताराम अग्रवाल के कर कमलों से शुरू किया गया। 

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने अपने लोकप्रिय नेता सीताराम अग्रवाल का अनेक लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।  श्री अग्रवाल ने कहा कि हम विद्याधर नगर में किसी भी प्रकार के विकास कार्यों की कमी नहीं आने देंगे। मंदिर से जोड़ने वाली एवं श्रद्धालुओं के रोजमर्रा आगमन में काम आने वाली सड़क का नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष नाथूराम गुर्जर, मस्जिद कमेटी के शेर मोहम्मद खान, मनिहार एवं अनेक युवा नेताओं के साथ अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।