स्वायत शासन सचिव एवं चैयरमेन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने चारों सीईओ की बैठक ली
जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ उदयपुर में एमएफपी प्लांट देखने पहुँचे
www.daylife.page
ज्यपुर। स्वायत्त शासन सचिव एवं जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के राजस्थान के चैयरमेन श्री महेश शर्मा ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राज्य के चारों शहरों जयपुर, कोटा, अजमेर व उदयपुर के सीईओ व अन्य प्रमुख अधिकारियों के साथ प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की व प्रगतिरत कार्यों को दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
शर्मा ने उदयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वहाॅं स्थापित एवं संचालित मेटेरियल फेसेलिटी प्लांट जयपुर में स्थापित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने ने जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत को उदयपुर में स्थापित मेटेरियल फेसेलिटी प्लांट देखने के निर्देश दिये। शेखावत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एवं नगर निगम जयपुर हैरिटेज के 2 अधिशाषी अभियन्ताओें के साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर में स्थापित मेटेरियल फेसेलिटी प्लांट का अवलोकन करने पहुॅंचे।
नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आयुक्त एवं सीईओ श्री शेखावत ने बताया कि एमएफपी के लिये स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हैरिटेज निगम को 10 करोड़ रूपये की लागत से एमएफपी स्थापित करने के लिये हस्तान्तरित किये जाने के चैयरमेन श्री शर्मा ने निर्देश दिये हैं।
शेखावत ने बताया कि देश में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चयनित 100 शहरो में जयपुर 11 वें व राजस्थान में दूसरे स्थान पर है। उदयपुर राजस्थान में पहले स्थान पर है।