प्रार्थना योग स्टूडियो पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन
www.daylife.page
जयपुर। योग आधुनिक जीवन को सही तरीके से जीने का विज्ञान है और इसे हमारे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' को ध्यान में रखते हुए, पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया , जयपुर चैप्टर के सदस्यों ने प्रार्थना योगा स्टूडियो के तत्वाधान में अयंगर स्टाइल ऑफ़ योगा की विधा का अभ्यास कर , अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। एडफैक्टर्स पीआर इस समारोह के मीडिया पार्टनर था।
इस मौके पर पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया , जयपुर चैप्टर के प्रेसिडेंट रविशंकर शर्मा ने भी परिवार सहित योग अभ्यास किया। प्रार्थना योगा स्टूडियो के फाउंडर उद्दीप्त अग्रवाल गत 20 वर्षों से अयंगर योगा का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने अपनी योग शिक्षा, प्रसिद्ध भारतीय योग गुरु बी.के.एस. अयंगर से प्राप्त की जिन्होंने योगा का दुनिया से परिचय करवाया। उन्हें "आधुनिक योग का जनक" माना जाता है।