राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी पहुँचे स्कॉटलैण्ड

www.daylife.page 

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने स्कॉटलैण्ड पहुँच कर वहाँ की पार्लियामेन्ट के सदस्यों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे। 

विधानसभा अध्यक्ष ने स्कॉटिश पार्लियामेन्ट के सदस्य संदेश गुलहने और श्रीमती पाम गोशल से एडिनबर्ग में मुलाकात की। डॉ.जोशी ने दोनों सदस्यों को राजस्थान की विधानसभा. विधायकों, विधानसभा में निर्मित राजनैतिक संग्रहालय और कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सी.पी.ए.) के माध्यम से राजस्थान में किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। डॉ.जोशी ने उन्हें विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बन्धी नियम के तेरहवें संस्करण की प्रति भी भेंट की। दोनों सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को स्कॉटिश पार्लियामेन्ट और वहां के सदस्यों के बारे में जानकारी दी। 

उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी और प्रमुख सचिव विधानसभा महावीर प्रसाद शर्मा 22 जून से यू.के. स्कॉटलैण्ड और आयरलैण्ड की अध्ययन यात्रा पर हैं। डॉ. जोशी 29 जून को आयरलैण्ड पहुंचेंगे। उनका 3 जुलाई को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।