जयपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारीगण व स्थानीय नागरिक रहे मौजूद
www.daylife.page
जयपुर। जयपुर स्मार्ट सिटी द्वारा अमृत उत्सव के तत्वाधान में 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विशाल कार्यक्रम चौगान स्टेडियम गणगौरी बाजार में आयोजित किया गया
योग उत्सव में प्रातः 6 बजे से 7.30 बजे तक प्रशिक्षित योग गुरूओं द्वारा योग का अभ्यास कराया गया। योग उत्सव में जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ राजेन्द्र सिंह शेखावत ,स्मार्ट सिटी के अधिकारी गण एवं विधार्थी, चौगान स्टेडियम के कर्मचारी एवं आस-पास के सम्मानित नगरवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के सीईओ शेखावत, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं नगरवासियों द्वारा पौधा रोपण किया गया। पौधारोपण करते समय शेखावत ने नागरिकों से अपील की कि वे मानसून के दौरान अपने धर के गार्डन व आस-पास फलदार व औषधिय पौधे लगायें इससे हमारी प्राणदायिनी वायु शुद्ध रूप में मिलेगी व इससे हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहेगा ।