www.daylife.page
सांभरझील। रेनवाल चोमू जोबनेर सर्किल पर बीती रात अज्ञात लोगों की ओर से पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर हरिसिंह की मूर्ति स्थापना किए जाने के लिए चिन्हित स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने की घटना क्षेत्र में काफी चर्चित रही। सांभर नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता काजी जीएच उस्मानी ने कड़े शब्दों में घटना की भर्त्सना करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की प्रशासन से मांग की है।
उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद डॉक्टर सिंह एक लोकप्रिय नेता रहे हैं जो जनमानस के पटल पर आज भी उनकी छवि कायम है। सिंह की मूर्ति लगवाई जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई विचाराधीन चल रही है लेकिन इसी बीच कुछ बदमाशों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की रातों-रात मूर्ति लगाकर भावना से खिलवाड़ किया गया है, यदि ऐसे लोगों का कोई विरोध है तो उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए इस प्रकार का कृत्य करने से दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मानजनक स्थिति नहीं कही जा सकती है।