सांभर-फुलेरा जिले के आंदोलन का संदेश मुख्यमंत्री गहलोत तक पहुंचा

जिला अधिकारियों में मचा हड़कंप

क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च लोगों से की घरों में रहने की अपील

www.daylife.page

सांभरझील। सांभर-फुलेरा जिले की मांग के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन जिला देहात अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत की ओर से मोखमपुरा हाईवे पर महापड़ाव की घोषणा के बाद प्रशासन पुलिस प्रशासन आज अचानक अलर्ट मोड पर नजर आया। दूदू विधायक बाबूलाल नागर की अनर्गल बयानबाजी के बात क्षेत्र के लोगों में आया उबाल के बाद कुछ दिनों से चल रहा शांतिपूर्ण आंदोलन को लगातार मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन से जिले में बैठे प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी की ओर से इसका लगातार फीडबैक लिया जा रहा था तथा जब अंदाजा लगा लिया कि यह महापड़ाव थमने वाला नहीं है और जब इसकी सूचना खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंच गई तो आखिरकार इस आंदोलन को स्थगित कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने एक रणनीति को तैयार किया। 

इसके लिए जयपुर से एडीएम तृतीय अशोक कुमार शर्मा, दूदू एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा, थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव क्षेत्र के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सांभर थाना में आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार भाजपा जिला देहात के पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को बुलाकर उनसे वार्ता की तथा क्षेत्र में तूफान की संभावना के मद्देनजर रखते हुए आमजन की सुरक्षार्थ मोखमपुरा महापड़ाव स्थगित किए जाने के लिए कहा, उनके इनकार करने पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें महापड़ाव स्थगित किए किए जाने के लिए पाबंद भी किया। महापड़ाव के समर्थन को लेकर सांभर, फुलेरा, जोबनेर के व्यापारिक प्रतिष्ठान रविवार को पूरी तरह से बंद रखने की घोषणा की गई है। 

महापड़ाव के 1 दिन पहले तक समर्थन देने वालों को ग्राफ तेज गति से बढा तो सरकार को समझ में आ गया कि यह मामला थमने वाला नहीं है, महापड़ाव के विरोध में बोले गए दूदू के विधायक बाबूलाल नागर के बोल भी कुछ ढीले पड़े, लेकिन इसे भी एक राजनीति का हिस्सा बताया जा रहा है ताकि लोग ना समझे कि नागर अपने बयान पर अड़े हुए हैं हालांकि इससे क्षेत्र में नागर का विरोध भी जिस प्रकार से प्रखर हुआ तो वे भी समझ गए की हड़बड़ाहट में  कुछ ज्यादा ही बोल गए हैं। 

बताया जा रहा है कि नागर को अपना वक्तव्य सुधारने के लिए मुख्यमंत्री के लेवल से भी कुछ संदेश प्राप्त हुआ और उन्होंने अपने तेवर ढीले किए। इसी संदर्भ में महापड़ाव के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन में क्षेत्र में धारा 144 तक लगा दी पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर अनाउंस किया कि तूफान की संभावना बनी हुई है लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें लोग अपनी जान को खतरे में नहीं डालें। 

हालांकि आज दोपहर में देवयानी स्थित प्राचीन मंदिर जागेश्वर दरबार में दीनदयाल कुमावत, मानाराम ठ़ोलिया भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की तथा सांभर फुलेरा जिले के लिए प्रार्थना की तथा आंदोलन को सफल बनाए जाने के लिए जलाभिषेक भी किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी भी रही। इस मामले में डीडी कुमावत कहना है कि हमारा आंदोलन पहले से ही तय है, हम शांतिपूर्ण व कानून के दायरे में रहकर ही आंदोलन के लिए एकत्रित होंगे।