जयपुर। विगत दिनों जयपुर में हुई वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया राजस्थान की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के निर्णय अनुसार आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 25 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। इस निर्णय को लेकर राजस्थान के समस्त कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इसी क्रम में पार्टी अंता मांगरोल विधानसभा में भी अपना प्रत्याशी उतार सकती है। इस संभावना को देखते हुए अंता मांगरोल के समस्त कार्यकर्ता उत्साहित हैं और कई दावेदार अपनी दावेदारी पेश करने को लेकर आतुर हैं। प्रदेश अध्यक्ष वकार अहमद एवं अन्य पदाधिकारियों के हरी झंडी मिलने के बाद ही विधानसभा सीटों का फाइनल किया जा सकेगा।
अंता-मांगरोल विधानसभा से वेलफेयर पार्टी उतर सकती है उम्मीदवार
www.daylife.page