प्रेस क्लब में दन्त एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर

www.daylife.page 

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए बुधवार को दन्त एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 196 सदस्यों एवं परिजनों ने भाग लिया।

क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शिविर का आयोजन उपाध्यक्ष राहुल भारद्वाज के संयोजन में किया गया। उन्होनें बताया की 5 जून से जारी बाल अभिरूचि शिविर में भाग ले रहे बच्चों ने भी दन्त चिकित्सा शिविर में अपना चैकअप करवाया। बच्चों को निः शुल्क टूथ पेस्ट वितरित कर दन्त स्वास्थ्य के टिप्स दिए।

शिविर संयोजक राहुल भारद्वाज ने बताया कि हेल्दी स्माइल्स ग्रुप के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ. समीर शर्मा, डॉ. सुनील मंगल एवं होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. आरूषी शर्मा ने अपनी सेवाएं दी गई। जांच शिविर में निःशुल्क उपचार एवं परामर्श दिया गया।  

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश गोयल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, विकास आर्य सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। प्रबन्ध कार्यकारिणी की ओर से चिकित्सा टीम को स्मृति चिन्ह भंेट किया।