निः शुल्क पुस्तकालयों को सौपीं कूलर और पुस्तकें

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। हंसराज तिराया पर नालन्दा फाउंडेशन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह जन्मदिन की पूर्व संध्या के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने निःशुल्क पुस्तकालयों को पांच कूलर व 13000 की कम्पीटिशन की पुस्तकें भेंट की।यादव ने कहा कि सालों से संचालित निःशुल्क पुस्तकालय अनेक गांवों में चल रहे हैं उनमें नालन्दा फाउंडेशन के माध्यम से भावी पीढ़ी को रोजगार वास्ते तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसा कार्य अपनी क्षमता अनुसार सभी को करना चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपस्थित पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, बलदेव जाट, लीलाराम सोंकरिया, महेश जड़वाल, महादेव खटूमरिया, मुनीर मनियार, पंकज मिश्रा, विजेन्द्र प्रजापति व सत्तार खां इत्यादि मौजूद रहे।