विधायक बेनीवाल द्वारा देवीपुरा में विकास कार्यों का लोकार्पण

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत देवीपुरा के विभिन्न सीसी सड़क, सार्वजनिक शौचालय, स्कूल चारदीवारी, कक्षा कक्ष, सामुदायिक भवन व सरकारी दुकानों का लोर्कापण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लोकार्पण और शिलान्यास कार्य विधायक शाहपुरा आलोक बेनीवाल के कर कमलों से सम्पन्न किया एवं अध्यक्षता सरपंच मदन सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि सविता बेनीवाल सदस्य पीसीसी राजस्थान, विशिष्ट अतिथि मंजू शर्मा प्रधान पंचायत समिति शाहपुरा, नगरपालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी, उप चेयरमैन राजेन्द्र सारण, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र चौधरी, जिला पार्षद प्रतिनिधि पंकज पिपलीवाल अतिथि सरपंच बिशनगढ़ रामनिवास यादव सरपंच पीपलोद राजेन्द्र बुनकर, सईवाड़ सरपंच विक्रम नरनोलिया, बाड़ीजोडी सरपंच अनिल त्रिवेदी, छारसा सरपंच राधेश्याम वशिष्ठ, टोडी सरपंच ओमप्रकाश जाट, नयाबास सरपंच प्रतिनिधि बंशीधर जाट, जगतपुरा सरपंच प्रतिनिधि श्रवण भिंडा, गोविंदपुरा बासडी सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र पलसानिया, नगरपालिका पार्षद रामवतार गुर्जर, हनुतिया सरपंच महावीर मीणा, हनुतिया उपसरपंच प्रतिनिधि गंगा सहाय निठारवाल, पीपलोद उपसरपंच घनश्याम गुर्जर, सुभाष पोशवाल, ग्राम विकास अधिकारी ईश्वर जाट, मनीष जाट, मंशा जाट, फूलचंद रेवाड़, विजय घोषलिया, शंकर डोडवाडिया  और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। विधायक बेनीवाल ने कहा कि मेरा लक्ष्य विधानसभा शाहपुरा को सर्वांगीण विकास की ओर ले जाने का है और में हमेशा आमजन के कल्याण के लिए प्रयास करता रहूंगा।

एडवोकेट भानु प्रताप सिंह देवीपुरा  ने बताया की इस समारोह में एक करोड़ 35 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, 35 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और 40 लाख रुपए की सड़क के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।इन सभी विकास कार्यों को विधायक महोदय आमजन को समर्पित किया ।