जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे के ग्राम पंचायत बिदारा के राजपुरा कि डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के सदस्य रविवार को जयपुर स्थित विधायक के आवास पर विधायक आलोक बेनीवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर शिष्टाचार भेंट की ।
डॉ भीमराव अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी राजपुरा के सदस्यों ने विधायक आलोक बेनीवाल से मिलकर गांव राजपुरा की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। विधायक ने सोसायटी के सदस्यों के कार्यों की सराहना की।
समाजसेवी सुरेश अटल,वार्ड पंच सी.एम.अटल,सुरेश बंगाली,सीताराम अटल,सुरेन्द्र अटल ने बताया की विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया है कि शीध्र सार्वजनिक मोक्षधाम परिसर की चारदीवारी,सार्वजनिक महिला स्नानागार का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। गांव में आम रास्तों पर रोड लाइट की व्यवस्था हो जाएगी। इस दौरान समाजसेवी कुलदीप बंगाली, समाजसेवी प्रभु अटल, मनीष लाखीवाल, रितेश अटल, अजय अटल, अनिल कुमार, अटल,रवि अटल आदि उपस्थित रहे।