मिशकातुल ईमान ने इस वर्ष भी राजस्थान में दूसरी रैंक हासिल की

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। आयुर्वेद की छात्रा छात्रा कुमारी मिश्रा ने तो टोंक का नाम रोशन किया टॉप डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर से यूनानी चिकित्सा में छात्र ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण राजस्थान में आयुर्वेद एवं यूनानी यूनिवर्सिटी में सेकंड रैंक प्राप्त कर टोंकवासियों को गौरवान्वित किया है मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे मिश्कत अपने बचपन से ही अपने टैलेंट और शिक्षा के मामले में जागरूक रही हैं छात्रा द्वारा राजस्थान में अपने सेकंड हैंड में इन्होंने 800 में से 668 अंक प्राप्त कर टोंक का नाम रोशन किया है। इनका मनोबल बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय पर्व पर प्रशासन द्वारा इनको सम्मानित कर इसका जैसी छात्राओं का मनोबल बढ़ाने की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करें। ताकि इसका और इन जैसी छात्राओं का मनोबल बढ़े। छात्रा मिशकातुल ईमान ने लगातार पिछले वर्ष ओर इस वर्ष भी राजस्थान में दूसरी रैक हासिल की है।