www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कुछ लोगों की शख़्सियत इतनी दमदार व वजूद वाली होती हैं कि ईनके दुश्मन भी इनकी पीठ पीछे भी तारीफ़ करते रहते हैं। जी हां हम बात कर रहे है पूर्व मनोहरपुर नगर पालिका के चेयरमैन स्व जगदीश प्रसाद हलवाई के लाड़ले बेटे इंद्र कुमार अग्रवाल की ये मनोहरपुर में खेले कुदे और पढ़ लिखकर बड़े हुए हैं अब वर्तमान में सुप्रीम गैस एजेंसी के प्रोपराइटर हैं।
अग्रवाल दिल के बहुत अमीर है ये सब से हमदर्दी रखते हैं सब के दुःख सुख में काम आते हैं सभी की मदद करते हैं! ये स्टाफ का भी बहुत खयाल रखते है अगर कोई स्टाफ परेशानहाल हैं तो ये तुरन्त उसकी ऐसी मदद करते है कि उसके चेहरे से उदासी गायब ही जाती हैं और ख़ुशी की रौनक दिखाई देती हैं!
अग्रवाल श्याम बाबा के ऐसे दीवाने है कि जहाँ भी श्याम बाबा की भजन संध्या होती हैं वहां पर ये जरूर जाते है और भजनों का आनन्द लेते है तथा भजन गायको के संग संग भजन गुन गुनाते रहते है। अग्रवाल गऊ शाला में भक्तों के लिए 640 माजा ज्यूस के पैकेट भी वितरण करवाए हैं! इस पर कस्बेवासियों ने अग्रवाल को धन्यवाद दिया। गऊ शाला में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है गायों के लिए रंजका आदि की व्यवस्था करते रहते है इस पर गऊ शाला के मेम्बरों में मनीष बिदारवाला व बनवारी लाल यादव आदि द्वारा इनका सम्मान भी किया गया हैं।
उल्लेखनीय हैं कि अग्रवाल प्यासे को पानी पिलाते हैं, भूखे को खाना खिलाते है, गरीब व बेसहारों लोगो का सहारा बनते हैं, ग़रीब परिवार की लड़की की शादी में बढ़चढ़ कर मदद करते हैं आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ करते हैं दुःखी लोगो का सहारा बनकर उनको राहत पहुचाते हैं। लॉक डाउन में जंगल मे जाकर पशु व पक्षियों को दाना पानी व भोजन कराया था। निःशुल्क मास्क वितरण किया था, खाद्य सामग्री भी वितरण की थी और फोन को रिचार्ज भी करवाया था।