जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा के समाज सेवी महेश बजाज ने कहा कि गरीब की मदद करने से मन को शांति मिलती हैं यह शब्द उन्होंने गरीब व्यक्ति की मदद करने के बाद में कहे।
बजाज ने कहा कि गरीब लोग रोज़ सपने देखते हैं और कभी तो सपने पूरे होंगे इसी आशा से वो स्वंय के मन को खुश करके अपने दिल को विश्वास दिलाते रहते हैं ये गरीब व मजदूर लोग दिन रात मेहनत करते रहते है फिर भी इनके सपने पूरे नही होते है इससे ये मायूस होकर टूट जाते है। उन्होंने जनता से अपील करते है कि गरीबों व मजदूरों की सदैव मदद करे आपके सहयोग से उनके अच्छे दिन आ सकते है। उनके दिल की दुआ से ईश्वर आपकीं मनोकामनाएं पूरी कर देगा।