टोंक के राजकुमार यादव ने राजस्थान का नाम रोशन किया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

जयपुर। यूवाईएसएफ इंडिया नेशनल योगा स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन सेन्यूरियन यूनिविर्सिटी ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट जटनी भुवनेश्वर ओड़ीसा में आयोजित दो दिवसीय 3-4 जून की प्रतियोगिता में राजकुमार यादव टोंक ने पुरूष वर्ग में टाप 10 में 7वां स्थान प्राप्त कर राजस्थान का नाम रोशन किया है। उक्त प्रतियोगिता में 15 राज्यों के लगभग 1700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में विशेष रूप से फूड इंस्पेक्टर मदन जी गुर्जर का विशेष सहयोग रहा है। इससे पूर्व 23 अप्रेल को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था। राजकुमार यादव के नेशनल लेवल पर 7वां स्थान प्राप्त करने पर समाज बंधुओं, परिचितों आदि ने बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।