प्रेस क्लब में चल रहे बाल अभिरूचि शिविर का समापन कल

बच्चे अपनी प्रतिभा को मंच के माध्यम से सांझा करेंगे

www.daylife.page 

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में चल रहे बाल अभिरूचि शिविर का समापन समारोह कल (रविवार) प्रातः 11 बजे क्लब सभागार में आयोजित किया जाएगा।

क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री महेश जोशी होंगे। समारोह की अध्यक्षता खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास करेंगे। शिविर के समापन समारोह में बच्चें विभिन्न विधाओं में अर्जित हुनर को मंच के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। बच्चों द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य, कथक, कालबेलिया, चिरमी नृत्य, गजल एवं वेस्टर्न डांस दिखाया जाएगा। बच्चों द्वारा ‘‘सोशल मीडिया‘‘ विषय पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा के संयोजन में हो रहा है। शिविर में बच्चों को लोक नृत्य, कथक, नाटक, वेस्टर्न डांस, क्राफ्ट, मार्शल आर्ट, ड्राईंग पेंटिंग एवं संगीत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।