जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में महात्मा गांधी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में पत्रकारों ने परिवार सहित स्वास्थ्य जांच करवाई। महात्मा गांधी हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए निरोगी जीवन जीने के तरीके एवं खान-पान पर परामर्श दिया।
क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि उपाध्यक्ष राहुल भारद्वाज के संयोजन में आयोजित चिकित्सा शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रार्थ, पेटआंत व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणव महेता, जोड़ व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनित पंछीवाला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया चौधरी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन्त प्रसाद, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक मंगल, जनरल सर्जर डॉ. कुनाल अरोड़ा एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. मनोज शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर संयोजक एवं उपाध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड़ शूगर, ईसीजी की निःशुल्क जांच एवं दवा वितरित की गई। महात्मा गांधी हॉस्पिटल की ओर से डेंटल वैन में दांतो की सफाई एवं फिलिंग की गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी की ओर से चिकित्सा टीम एवं महात्मा गांधी हॉस्पिटल पीआरओ वीरेन्द्र पारीक का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, विकास आर्य, अनिता शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जैन पारस, देवेन्द्र सिंह तंवर, निखलेश शर्मा, दिनेश चन्द शर्मा सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।