मौलाना ज़ियाउद्दीन की दरगाह पर चादर पेश की

www.daylife.page 

जयपुर। संस्था नया सवेरा विकास की ओर की शाम 8 बजे चार दरवाजा जयपुर दरगाह मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह मे चादर पेश की गई। 

इस दौरान वहीद खान अध्यक्ष संस्था नया सवेरा विकास की ओर ने कहा कि हजऱत मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब के दीवाने रंज ओ गम से मुरझाया नही करते हैं यह शब्द खान ने चार दरवाजा जयपुर में स्तिथ मौलाना ज़ियाउद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह मे चादर पेश करने के बाद में उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 

वहीद खान बताया की मौलाना जियाउद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर इस चादर के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक परनामी ने शिरकत की। शिरकत करने पर सय्यद मोईनुद्दीन मोईन मियाँ ने दस्तार बंदी कर इस्तक़बाल किया इसके बाद में भारत देश की ख़ुशहाली के लिए दुआए की गई। साथ ही संस्था के संरक्षक हाजी मुशताक अहमद. सैक्ट्री फुरकान पठान. कोषाध्यक्ष अब्दुल सलीम, मो आरिफ पटेल, रफीक शाह, इमरान कुरैशी, हाजी इब्राहिम, रशीद अंसारी, साबिर अहमद, इस्लामुद्दीन अब्बासी, फैसल खान, मो अबरार, मुन्ना चाचा, खालिद मास्टर,जुल्फेकर रहमानी, वजुद्दीन कारी, अतराम खान, फरज़ान खान, कामिल खान एवं कई गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद थे।