जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर उपायुक्त मनीषा यादव के निर्देशन मे सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को परकोटे के मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये ।
श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के गंगापोल जयपुर के पास से 2 ट्रैक्टर पत्थरों के जब्त कर अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये व सामान जब्त किया गया।
श्रीमति गुर्जर ने शहरवासियों से अपील की है की सभी लोग शहर को स्वच्छ, सुन्दर व अतिक्रमण मुक्त बनाकर रखें जिससे शहरवासियों को व आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े।