जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार, दयालु, मरीजों की तन मन से सेवा करने वाले, हंसमुख स्वभाव के, मरीजों को खुश रखने वाले, सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत डॉ महेश कुमार यादव मरीज व जनता के दिलों पर राज करते हैं।
उल्लेखनीय है कि ग्राम उदावाला में जन्मे डॉ महेश कुमार यादव बचपन से ही दयालु रहे हैं यह बचपन से ही सबकी मदद करते आए हैं यह 24 घंटे मरीजों की सेवा में तन मन से लगे रहते हैं उनके पास रात को भी कोई मरीज आता है तो मुस्कुराते हुए मरीज से मिलकर उसको पूर्ण सन्तुष्ट करते हुए उनकी बीमारी का इलाज करते हैं उनकी अच्छी कार्यशैली और हंसमुख मिजाज से मरीज ख़ुद को महफूज़ मानते है। डॉ महेश यादव मरीजों को अच्छी व सस्ती दवाई लिखकर जल्दी ठीक करते हैं उनके अच्छे व्यवहार से मरीज जब ठीक होकर जाता है तो मरीज व उनके परिवार के लोग उनको दुआएं दे करके जाते हैं।
डॉ महेश ने कहा कि मरीज जब बीमारी से ठीक होकर जाता है और उसके चेहरे पर जो मुस्कान होती है और वह दिल से जो दुआएं देता है उससे हमें सुकून मिलता है हमारी यही तमन्ना रहती है कि हमारे पास आए हुए मरीज ठीक हो और खुशहाल रहें। डॉ यादव रूढ़िवादी विचारों के खिलाफ है ये चाहते हैं कि दहेज प्रथा खत्म हो इसलिए ईन्होंने दहेज में 1रुपया भी नहीं लिया है इससे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि सभी लोग बिना दहेज के शादी करें।
डॉ यादव की धर्मपत्नी ड़ॉ अनामिका एसएमएस अस्पताल में डीएम, हॉर्मोन डाइबिटीज, थाइरोइड की विशेषज्ञ है। ये परिवार के लोगो से अच्छे से तालमेल बिठाकर रहते हैं डॉक्टर महेश यादव कहते हैं कि मेरी पत्नी सभी लोगों का दिल जीत रखी है। समाज व कस्बे के लोगों की नजर में डॉक्टर महेश यादव ने अच्छी इज्जत बना रखी है सभी लोग इनको अच्छी नजर से देखते हैं उनका मान सम्मान करते हैं क्योंकि उनके परिवार में सभी लोग शिक्षित व अच्छे व्यवहार वाले लोग हैं। उल्लेखनीय हैं कि गांव उदावाला तहसील शाहपुरा जिला जयपुर निवासी,सहज सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, गरीब एवं असहाय मरीजों की सेवा करने वाले सवाई मान सिंह मेडिकल जयपुर मे मेडिसिन विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ महेश यादव सबको राहत पहुचा रहे हैं।