www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की शिव कॉलोनी निवासी एक महिला की उसके ससुराल रामपुरा में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिससे नाराज परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा में करीब 10 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार मनोहरपुर के शिव कॉलोनी में रहने वाली दो बहन सीमा मीणा और गीता मीना पुत्री जयराम मीणा की 18 फरवरी 2022 को रामपुरा छापुड़ा निवासी जगदीश मीणा के पुत्र अरुण व अमन मीणा से विवाह हुआ था। जिसमे परिजनों ने क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था। इसके बावजूद ससुराल के लोग उसे आए दिन दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते थे। जिनको लड़की के परिजनों द्वारा कई बार समझाइश भी की थी, किंतु इसके बावजूद भी ससुराल के लोगों द्वारा मारपीट का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को शाम 4 बजे सीमा के परिजनों को ससुराल के लोगों ने सूचना दी की सीमा की अचानक तबीयत खराब हो गई।
जिसको शाहपुरा राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया है। जिसपर मृतका का भाई रतन कुमार मीणा और गोपाल जांगिड़ राजकीय चिकित्सालय में पहुंचे जहां सीमा बेंच पर मृत अवस्था में पड़ी थी। जिसके शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान थे। जिसपर उन्होंने मामले की सूचना अन्य परिजनों को दी। सूचना पाकर मृतका के परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां ससुराल के लोगों ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद सीमा ने घर पर ही साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
उन्होंने मांग की जब तक दोषी लोगो की गिरफ्तारी नहीं किया जाता तब तक वे महिला का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। जिसके बाद वे चिकित्सालय में ही धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर भाबरू थाना प्रभारी धर्म सिंह, एसआई लक्ष्मण सिंह मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से समझाइश कर मृतका का पोस्टमार्टम करवाने को कहा। जिसपर मृतका के परिजनो ने घटना की एफआईआर दर्ज करने, घटना में लिप्त दोषी लोगों को गिरफ्तार करने, महिला के शव का अंतिम संस्कार पीहर में करने , पोस्टमार्टम शाहपुरा चिकित्सालय के चिकित्सकों से न करवा कर अन्य चिकित्सालयों के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड से करवाने, पोस्टमार्टम मृत महिला के फौजी भाई विष्णु मीणा के आने के बाद ही करवाने की मांग की। इसके बाद समाज के तहसील अध्यक्ष रामअवतार मीणा के नेतृत्व में सर्व समाज के लोग धरने पर बैठ गए।
जिसके बाद मृतका के भाई घनश्याम मीणा ने थाना प्रभारी को बहन सीमा से आए दिन दहेज के लिए मारपीट करने और उसकी हत्या करने की रिपोर्ट दी। सोमवार को मृतका के फौजी भाई विष्णु मीणा के शाहपुरा नही पहुंचने और रात्रि होने पर मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम करवाने का निर्णय लिया गया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मृतका का फौजी भाई कश्मीर से शाहपुरा चिकित्सालय पहुंचा। जहां उसने समाज के लोगों व पुलिस को बताया कि शादी के दो माह बाद से ही सीमा के ससुराल के लोग एसी गाड़ी की मांग को लेकर उसके साथ आए दिन उससे मारपीट करते थे।
वही 3दिन पूर्व मृतक के भाई घनश्याम मीणा के सीमा के साथ मारपीट करने के मामले में समझाइश करने के लिए मृतका के ससुराल जाने पर उनके साथ भी मारपीट पर उतारू हो गए थे। उन्होंने कई बार दोनों बहनों के साथ मारपीट की। परिजनों ने पुलिस से मांग की कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए उसके बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एफ आई आर की नकल परिजनों को दी और मामले में दो लोगो को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। तब जाकर शांत हुए और 10 घंटे बाद पोस्टमार्टम को राजी हुए। जिसके बाद महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव पियर पक्ष को सुपुर्द कर दिया जिसका पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
दोनों पक्षों में कई बार हुई वार्ता
मृतिका सीमा के ससुराल में पीहर पक्ष के लोगों में मामले को लेकर कई बार वार्ता हुई। के दौरान ससुराल पक्ष के लोग जा महिला के मामूली कहासुनी करने पर साड़ी का फंदा लगाने की बात कहते रहे। वही पीहर पक्ष के लोग मारपीट कर हत्या की आशंका जताते रहे।
मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम
मृतका के परिजनों ने थाना प्रभारी से मांग की कि महिला का पोस्टमार्टम 5 मेडिकल बोर्ड से करवाया जाए। जिसमें शाहपुरा के बाहर के चिकित्सक शामिल हो।