जयपुर। धांधली और मनमानी के विरूद्ध साऊथ एक्स रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी (रजिस्टरर्ड) एवं साऊथ एक्स बायर्स एसोसिऐशन के संयुक्त तत्वाधान में साऊथ एक्स रेजिडेंसी के मुख्य द्वार पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। व्रिगो विल्ड एस्टेट प्रा.लि. के प्रांगण के बाहर सुबह से ही सोसायटी के वरिष्ठ सदस्यो का आवगमन शुरू हो गया। सोसायट उपाध्यक्ष श्रीमति इशा प्रोहित, सचिव श्रीमति कुसूम शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन भटट्, सोसायटी सदस्य गजेन्द्र प्रसाद शर्मा, श्रीमति डॉ. फरीदा बेग, श्रीमति सशि चौबे, रिटायर्ड जेंलर शिवजी लाल बैरवा एवं सदस्य संजय जैन आदि बड़ी संख्या में सोसायटी के गणमान्य सदस्य धरना स्थल पर मौजूद रहे।
धरने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. सुमित गर्ग सचिव एवं सलाहाकार डॉ. राजेन्द्र शर्मा एवं बायर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डॉ आजम बेग एवं रिटायर्ड मेजर जनरल आर.पी. चौबे. द्वारा पत्रकारों के समक्ष तथ्य रखते हुए अपनी बात कही।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. सुमित गर्ग ने कहा कि “साऊथ एक्स” योजना में फ्लेट/विला क्रय करते समय निर्माता कम्पनी वर्गों बिल्ड एस्टेट प्रा. लिमि. द्वारा उपलव्ध कराये ब्रोशर में क्लब हॉउस एवं शोपिंग सेंटर की फोटो प्रिंट दिखाते हुए सभी सुविधाओं युक्त एक अत्याधुनिक क्लब हॉउस एवं शोपिंग सेंटर की सुविधा दिए जाने का वायदा किया था। कम्पनी ने वायदे अनुसार शोपिंग सेंटर का निर्माण तो कराया लेकिन उसे सोसायटी को हस्तांतरित नहीं कर अपने कार्यालय के रूप में प्रयोग लिया जाता रहा।
संवाददाताओं के समक्ष गर्ग ने बताया कि कम्पनी द्वारा क्लव हॉउस का निर्माण नहीं किये जाने से सदस्यों द्वारा ब्रोशर में दिखाए अनुरूप क्लव हॉउस निर्माण की समय-समय पर मांग की जाती रही, कम्पनी द्वारा निर्माण का आश्वासन भी दिया जाता रहा लेकिन निर्माण नहीं कराया। जिस स्थान पर बड़ा क्लव हॉउस बनाये जाने का वायदा किया था उस स्थान को प्लोटेड स्कीम में परिवर्तित कर प्लाट बेचने की योजना को रेरा में कम्पनी के रजिस्टर्ड कराये जाने की सूचना मिलने पर सोसायटी ने विकासकर्ता से इस बारे में योजना का विस्तृत प्रारूप नक़्शे आदि मांगे जो लिखित रूप में विधिवत रूप से उपलब्ध नहीं कराये गये।
डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि विकासकर्ता से बार-बार पूछे जाने पर भी कोई विधिवत् संतोषजनक उत्तर सोसायटी को अभी तक प्राप्त नहीं हो पाया है, विकासकर्ता को 11 जून की आम बैठक में आमंत्रित कर स्थिति स्पष्ट करने को भी कहा गया था परन्तु वो या उनका कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सोसायटी के सदस्य डॉ. आजम बेग ने कहा कि हमारी जायज एवं वाजिब मांगो को जब तक नहीं माना जाएगा बिल्डर के विरूद्ध यह संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा। इस अवसर पर पत्रकारो के सामने उन सभी पत्रावलियो को भी प्रस्तुत किया गया जिन्हें बिल्डर द्वारा जेडीए के अधिकारियो से छुपाकर नक्शे पास करा लिए गए हैं। जिनको लेकर बायर्स में बहुत सख्त नाराजगी और बेचेनी है।