जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने 15वीं राजस्थान विधान सभा के अष्टम सत्र की पुन: बैठक 14 जुलाई को सुबह 11:00 बजे बुलाई है। इस संबंध में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा राजस्थान राजपत्र में 05 जुलाई को अधिसूचना प्रकाशित करवाई गई।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधान सभा के अष्टम सत्र की बैठक 21 मार्च को सांय 06:00 बजकर 43 मिनट पर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई थी। पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा का आठवां सत्र 23 जनवरी से प्रारम्भ हुआ था।