फुटकर व्यापारियों को जारी किये गये 90 खाद्य रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार के लिए लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन शिविर  सुबह 10 से 5 बजे तक संत भवन शिवालय रोड पीपलू जिला टोंक में लगाया गया। शिविर में 134 फुटकर व्यापारियों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 90 व्यापारियों को हाथों हाथ लाईसेंस मिले। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एस. अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर व सुरेश कुमार शर्मा ने लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन वितरित किये गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एस. अग्रवाल ने बताया कि लाईसेंस के लिए कुल 7 व्यापारियों ने आवेदन किये, एवं रजिस्ट्रेशन के लिए कुल 134 छोटे दुकानदारों ने आवेदन कियें, जिसमे से मौके पर 3 लाईसेन्स व 90 रजिस्ट्रेषन जारी कर दियें। शिविर राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त नकाते शिवप्रसाद मदन की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार टोंक शहर के आस पास से जुडे खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए आगे भी जिले में शिविर लगाये जाएगें।