जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक ने किया झील का भ्रमण

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील।  जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक शुक्रवार को निजी दौरे पर विश्व विख्यात सांभरझील पहुंचे। मलिक ने नमक उत्पादन प्रक्रिया देखी, झपोक में बर्ड वाचिंग सेंटर से पक्षियों को निहारा। मलिक झील को देखकर काफी गदगद हुए। उन्होंने पर्यटन ट्रेन की भी सवारी की, उन्होंने सांभरझील के संरक्षण की आवश्यकता बताई और पक्षियों की सुरक्षा के लिए भी माकूल इंतजाम करने पर जोर दिया। इस दौरान उनके साथ यशपालसिंह छाबड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे।