विमल केसुका को आईटी सेल संयोजक मनोनीत किया

23 जुलाई को विराट अग्र महाकुंभ

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में 23 जुलाई को होने वाले विराट अग्र महाकुंभ को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग मनोहरपुर में गुरुवार को समाज बंधुओं के साथ बैठक की। 

महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा अग्र बंधुओं को महाकुंभ में पहुंचने का आह्वान किया। राष्ट्रीय युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमराज जिंदल, प्रदेश युवा अध्यक्ष सन्मति हरकारा,  प्रदेश मंत्री दामोदर अग्रवाल, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, युवा अध्यक्ष संदेश गोयल, प्रदेश मंत्री सुभाष मित्तल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष मनोहरपुर शंकर लाल मित्तल, सागरमल हलवाई, सुरेश कंसल, उमेश संगी, सुरेश बंद वाले, नवल गर्ग, अखिलेश केसुका, महेश संगी, किशन जिंदल, आईटी सेल प्रभारी विमल केसुका, ङाॅ शुशील गोयल, शंभू मित्तल,रमेश गोयल, विष्णु सिंगल आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।

इस मोके पर अग्रवाल युवा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग एवं युवा अध्यक्ष शसन्मति हरक़रा की उपस्थिति में विमल केशुका को जयपुर जिला की आईटी सेल के संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया।