ताजियों का पर्व इंसानियत और ईमान पर चलने का पैगाम देता है : बैनीवाल

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा के विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य व नगर पालिका की चेयरमेन श्रीमती सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता और जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, शाहपुरा पंचायत समिति के सदस्य प्रतिनिधि अशोक व्यास, इस्लाम मंसूरी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि ताजियों का पर्व इंसाफ इंसानियत और ईमान की राह पर चलने का पैगाम देता है कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बन गई है और हजरत इमाम हुसैन की याद में ढोल ताशों की धुन के साथ ताजियों को जुलूस के रूप में मनाया जाता है। मोहर्रम का यह महीना मोहब्बत व इंसानियत का भी पैगाम देता है। मोहर्रम के इस मुबारक महीने में हम सभी प्रदेश वासी संकल्प लें और अपने देश और प्रदेश की हिफाजत के लिए हर तरह की कुर्बानी देने को तत्पर रहेंगे। 

सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापति ने कहा कि आपसी प्रेम, स्नेह व भाईचारा को कायम रखो इसके बिना भारत देश तरक्की नही कर सकता हैं। शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष इस्लाम मंसूरी ने शायराना अंदाज में कहा कि कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर नाज है, उस नवासे पर मोहम्मद को नाज है, यूं तो लाखों सिर झुके सजदे में, लेकिन हुसैन ने वह सजदा किया जिस पर खुदा को नाज है। 

मंसुरी ने कहा कि हजरत ईमाम हुसैन ने ख़ुदा की राह में ख़ुद को फ़ना करके वह मुक़ाम हासील कर लिया है जिसके लिए फ़रिश्ते भी तरस जाते है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस्लाम मंसुरी ने बताया कि शांतिपूर्ण ताज़िये निकालने पर पुलिस आदि को सम्मानित किया गया। 

इसी प्रकार अच्छी कवरेज करने वाले पत्रकारो में जाफ़र खान लोहानी, मोहम्मद फ़रमान पठान आदि को सम्मानित किया गया। मोहल्ला सारवान, मोहल्ला तोपचिवाड़ा, मोहल्ला लुहारमण्डी के ताजिएदारो, लाइसेंसदारो, अखाड़ा के उस्तादों,बेहतरीन करतब दिखाने वालों व मदीना सबील के मेम्बरों का सम्मान किया गया। इसी प्रकार 1990 से लगातार 35 वर्षों तक मदीना सबील कमेटी को लगाकर जनता की सेवा करने वाले कमेटी के अध्यक्ष अनवर तिगाला व उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद रामेश्वर प्रसाद बुनकर,पार्षद प्रतिनिधि इकराम खान पडियार,इकबाल खान आदि उपस्तिथ थे।