कॉन्स्टेबल को शाल पहनाकर, मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। पुलिस अधीक्षक राजश्री राज की कार्यशैली और उनके सरल स्वभाव पर टोंक ही नहीं राजस्थान में प्रशंसा की जा रही है इसी क्रम में टोंक पुलिस थाना कोतवाली के राजेन्द्र शर्मा को जिन्होने गत दिवस में डिपो नेहरू पार्क के सामने चाट बेचने वाले ठेले पर लगे गैस सिलेंडरों की आग को बुझाने का कार्य  अपनी जान की परवाह ना कर के आमजन की सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य किया था। उसके लिए सम्मानित किया गया एवं  भंवर सिंह एएसआई, शरीफ मोहम्मद हेड कांस्टेबल, श्रीमती रिंकू महिला कॉन्स्टेबल के जन्मदिन उपलक्ष पर राजस्थान भिश्ती समाज सुधार समिति के प्रदेश महामंत्री व टोंक जिलाध्यक्ष अब्दुल रज़्ज़ाक़ द्वारा सभी को साफा व माला पहनाकर व महिला कॉन्स्टेबल को शाल पहनाकर मिठाई खिलाकर केक काटकर सभी को शुभकामनाएं बधाई दी। इस प्रोग्राम में उपस्थित खुसरो कासमी, सलमान,  सईद भाई व अन्य लोगो ने उपस्थित होकर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।