सांसद बोहरा ने जयपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो का लिया जायजा

www.daylife.page 

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत 'विकास तीर्थ यात्रा' कार्यक्रम के तहत जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया।

सांसद बोहरा ने जयपुर रेलवे स्टेशन के कॉर्नकोर्स हॉल में स्थापित जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास संबंधित मॉडल का अवलोकन किया। इसके बाहर सांसद बोहरा ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की एक छोटी सी फिल्म भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देखी।

इस दौरान सांसद बोहरा ने जयपुर स्टेशन रि-डेवलपमेंट, स्टेशन पर प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं,पार्किंग की व्यवस्था,स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप मार्ग,कॉर्नकोर्स एरिया,स्टेशन बिल्डिंग की डिजाइन एवं अधिकतम स्पेस यूटिलाइजेशन की जानकारी ली एवं द्वितीय प्रवेश द्वार पर चले रहे पुनर्विकास कार्य को देखा तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किये। सांसद बोहरा ने जयपुर, गांधीनगर खातीपुरा, सांगानेर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। 

साथ ही सांसद बोहरा ने जयपुर जंक्शन एवं गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआरएम नरेंद्र कुमार एवं रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।