मरीजों की सेवा ईश्वर आराधना के समान : एडीजे बृजेश शर्मा

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। बार एसोसिएशन व महात्मा गांधी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में न्यायालय परिसर में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 215 लोगों को परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ अपर जिला सत्र न्यायाधीश बृजेश शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रिचा कोशिक, सिविल न्यायाधीश राहुल शर्मा, ग्राम न्यायाधिकारी पूजा मीणा ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। इस मौके पर शर्मा  ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है मरीजों में भगवान बसते हैं मरीजों की सेवा सदैव ईश्वर की आराधना मान कर करनी चाहिए। पीड़ित मानवता की सेवा करना हमारा धर्म है। 

इस अवसर पर महात्मा गांधी अस्पताल के डॉ अभिषेक, डॉ भरत शर्मा, डॉ अतुल, स्त्री एवं प्रसूति रोग के डॉ विजय शर्मा, नेत्र रोग  के डॉ अभिजीत, योगा एंड नेचुरोपैथी के डॉ मनोज शर्मा ने शिविर में मौजूद लोगों को परामर्श दिया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट हेमराज कुमावत ने कहां समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजन आगे भी किए जाएंगे। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसोसिएशन के सचिव निशांत शर्मा ने कहा चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य के संबंध में जो परामर्श दिया गया है उससे निश्चित ही लोगों को लाभ मिलेगा। 

अंत में चिकित्सा शिविर की सफलता पर महात्मा गांधी अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ओ.पी.भवण ने आयोजकों में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। शिविर में एड. राहुलवीर गुर्जर, अहसान उल हक,  मोहनलाल वर्मा, तेजपाल कुमार प्रजापत, दिलीप प्रजापत, गिरीश नागू, रूपनारायण  कुमावत, शमीमुल हक, शिवराज सिंह ,ललित शर्मा ,लालचंद कुमावत, भागचंद  सांभरिया  प्रेमचंद बेहडा, सुरेंद्र परिहार , विष्णुलाल  सांभरिया ,अताउल्लाह  खान ,ज़ुल्फिकारुल्लाह खान, जितेंद्र दाधीच, नरेंद्र साहू, महेंद्र कुमावत, योगेश शुक्ला सहित अनेक अधिवक्ताओ की मौजूदगी रही।