प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ प्रवेशोत्सव एवं क्विज प्रतियोगिता

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल इंग्लिश मीडियम कावेरी पथ मानसरोवर में 11 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे प्रवेशोत्सव के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह एवं हमारा राजस्थान को जाने क्विज जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता कविता सक्सेना अध्यक्ष पंख जागृति केंद्र मुख्य अतिथि शत्रुंजय सिंह प्रधान संपादक लाइव न्यूज़ नाउ होंगे। संस्था अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप ने जानकारी दी कि सूचना मंत्री सुनील जैन द्वारा न्यू बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा करा कर स्वागत करेंगे और आठवीं बोर्ड एवं दसवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा तथा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें सही जवाब देने वालों को स्पॉन्सर के सौजन्य से पुरस्कृत किया जाएगा।