जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर में शहीद स्मारक पर अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ उदित राज के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश चेयरमैन सूरजमल कर्दम के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा बजट को कम करने, महंगाई व बेरोजगारी की बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय धरना दिया गया तथा धरने की समाप्ति पर जयपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
धरने में राजस्थान के कोने-कोने से केकेसी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। केकेसी प्रदेश महासचिव एवं अजमेर सम्भाग प्रभारी मोहम्मद अयूब ने जानकारी दी कि संगठन में कुछ नये जुड़े सदस्य जिसमें प्रेम राठी घड़साना ने माकपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की हैं। इसके अतिरिक्त अन्य साथियों ने सदस्यता ग्रहण किया। सभी नव नियुक्त सदस्यों को चेयरमैन साहब ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। चेयरमैन साहब ने 2024 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने की शपथ दिलाई। मोहम्मद अयूब ने बताया कि राजस्थान में जनता के हितों की रक्षा एवं महंगाई को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस सरकार ने मंहगाई राहत कैंपो के जरिए अभूतपूर्व कार्य किया है। जिससे राजस्थान की जनता बेहद खुश हुई हैं और कांग्रेस सरकार को दुबारा लाने की ठान चुकी है।
कार्यक्रम में शामिल होने वालों में प्रदेश वाइस चेयरमैन डा मिर्जा हैदर अली बेग, बीकानेर वाइस चेयरमैन सी पी आर्या कोटा, प्रदेश महासचिव राम प्रसाद गुर्जर जयपुर, प्रदेश सचिव नवीन शर्मा अलवर, शफी मोहम्मद, संगठन सचिव अलवर, प्रदेश सचिव हरि सिंह बरोट बीकानेर, प्रदेश सह सचिव अकील अहमद, प्रदेश सचिव ओ पी जयपाल जोधपुर, श्रीमती शाइस्ता अली चेयरमैन महिला विंग जयपुर ग्रेटर, विजय वर्मा, सलीम खान, प्रदीप, डीके अरोड़ा, सलमान खान, ज्ञानेंद्र तिवारी आदि काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक नवल निमावत को बनाया गया है।