ईद स्नेह मिलन समारोह सम्पन
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नदीम पठान ने कहा कि अपने तो अपने होते है अपनो की गलती को भूल कर उनको गले लगाओ व अपनों के लिए सदैव दिल के दरवाजे खुला रखे यह शब्द पठान ने ग्राम आंधी में आयोजित ईद स्नेह मिलन समारोह में उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे।
पठान ने कहा कि कोई भी त्यौहार हो आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देता हैं, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को मज़बूत बनाकर देश हित मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। उन्होंने एकता की मिसाल, त्याग, समर्पण और बलिदान के 3 दिवसीय त्यौहार ईद उल अजहा पर ग़रीबो की मदद की।
नदीम पठान ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा को प्रगाढ़ करने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए क्योकि भारत देश की ख़ुशहाली के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी हैं इससे अपनापन बना रहता हैं। पठान ने अपने स्टाफ को भी ईद की मुबारकबाद दी।