www.daylife.page
आंधी (जयपुर)। सऊदी अरब में स्थित मक्का मदीना में हज करके सकुशल लौटने वाले हाजियों को ग्राम आंधी में पहुंचने पर हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
क्षेत्रीय समाजसेवी नदीम खान पठान ने बताया उनके पिता हाजी सम्मद खान व माता हज्जन श्रीमती तोफन बेग़म सऊदी अरब में हज करने के लिए गए थे जो कि सकुशल अल्लाह का घर देखकर और उसमें हज के अरकान पुरे कर लौट आए हैं। उनको लेने के लिए परिवार सहित अनेक लोगों की भीड़ लग गई सांगानेर हवाई अड्डे पर हाजियों को आते ही सभी ग्रामीण खुशी से झूम उठे। ग्राम आंधी में आते ही ग्रामवासियों ने हाजी को सांफ़ा बंधवाया और मालाएँ पहनाई इसी प्रकार हज्जन को शॉल ओढ़ाकर व मालाएँ पहनाकर स्वागत किया। इस पर हाजियों ने ग्रामीणों को खिजुर, टोपी, तस्वीर, जानमाज आदि वितरण किए।
इस स्वागत ए हाजी कार्यक्रम में कैलाश राजौरा, अलादीन खान गोरी, पन्ना लाल शर्मा, कजोड़ साहू, डॉ रिजवान अहमद, एफडी खान, शकूर मास्टर, हाजी फकीर खान, हाजी निजाम खां, सलीम खान, इमामुद्दीन खान, हाजी हुसैन खान, बाबू खान, बशीर खान, हाजी बशीर खान, दीपक तिवारी, रामअवतार घटाला अनेक लोग उपस्थित थे।