हरितवाल व पलसानिया का स्वागत किया

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा के ब्लॉक (बी) से नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश हरितवाल व शाहपुरा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष  जितेंद्र पलसानिया का माला व साफा पहनाकर छारसा चौराहे पर स्वागत किया गया। 

 इस अवसर पर राजेश चौधरी, छारसा जीएसएस अध्यक्ष सूरजमल निठारवाल, विनोद निठारवाल, महादेव, प्रह्लाद निठारवाल, लाला तंवर, प्रभु दयाल बगड़िया एडवोकेट मुकेश निठारवाल, विक्की मीणा, मोहन लाल रेगर, बजरंग लाल देवंदा, सुंदर लाल जाट, महेश हरितवाल, नरेंद्र योगी, कृष्ण हरितवाल व अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे व नवनिर्वाचित अध्यक्ष को हार्दिक बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।