कादर अली शाह र.अ. का सालाना उर्स सम्पन

वली के दीवाने रंज ओ गम से मुरझाया नही करते : डॉ. शब्बीर खान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान ने कहा कि वली के दीवाने रंज ओ गम से मुरझाया नहीं करते, यह शब्द डॉ शब्बीर खान ने जयपुर के हजऱत कादर अली शाह रहमतुल्लाह अलेह के उर्स पर उपस्थित जायरीनों को संबोधित करते हुए कहे। 

गद्दी नशीन कमालुद्दीन बाबा ने बताया की हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाने वाले तकिया कादर अली शाह र.आ. का उर्स मीठी कोठी सूरजपोल में मनाया गया। इस अवसर पर वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान ने संस्था की ओर से चादर पेश की एवं दुआएं मांगी। बाबा कमालुद्दीन कुरेशी गद्दी नशीन तकिया कादर अली शाह रहमतुल्ला आलेह ने संस्था के लोगों की दस्तारबंदी की। 

इस अवसर पर मजीद वेग, अनीश वेग, अशरफ, चिराग भाई खान लोगों ने दुआएं मांगी जिसमें देश में गंगा जमुना तहजीब बनी रहे हिंदू मुस्लिम भाईचारा बना रहे और देश की अखंडता और एकता के लिए दुआएं की। जयपुर के मशहूर कव्वाल पार्टी ने कलाम पेश किए और बाद में लंगर खाने का इंतजाम किया गया जिसमें तमाम लोगों ने लंगर लंगर खाया। चादर पेश की गई और दिन भर खुशनुमा माहौल बना रहा इसी के साथ उर्स का समापन हुआ।