पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए एक पौधा जरूर लगाएं

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ला हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित जयपुर में विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस शहर में प्रदूषण रोकने का सबसे अच्छा उपाय है यह है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपे। हमें प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। 

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि पौधे हमें शुद्ध वायु देते हैं पौधे मनुष्य के साथ-साथ सभी जीवो के जीने का सहारा है, बिना पेड़ पौधे के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी कि नहीं जा सकती। विद्यालय डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने कहां की पौधे की देखभाल करके ही हम उनसे छाया व फल की उम्मीद कर सकते हैं। केवल पौधे लगाने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती है और किस समय पर देखभाल करने के साथ सिंचाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हेमराज मंगवा ने सभी छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की इस मौके पर मंजू शर्मा इंचार्ज मौजूद रहे।