अरशद शाहीन की रिपोर्ट
www.daylife.page
टोंक। श्री गांधी गौशाला में भामाशाह व परम गोभक्त अभयमल जी बम्ब द्वारा सप्त गौ मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। अभयमल बम्ब ने बताया कि यह गौ मंदिर उनके पूज्य पिताजी स्वर्गीय रतन लाल बम्ब उनकी माता स्वर्गीय जतन देवी व उनकी स्वर्गीय धर्मपत्नी सुशीला देवी बम्ब की याद में बनाया जा रहा है।
इस मंदिर की नींव पूजन उनके पुत्र राजीव बम्ब व उनकी पुत्र वधू स्नेहा जी बम्ब द्वारा किया गया था। गौशाला समिति से जुड़े दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि मंदिर का नाम सप्त गौ परिक्रमा रखा जाएगा इसमें 7 गौ माताओं को सजा धजा के खड़ा किया जाएगा व उनके बछड़े भी उनके साथ रखे जाएंगे। प्रतिदिन गोशाला में गौ पूजन व गौ दान करने वाले व जन्मदिन विवाह वर्षगाठ आदि पर गो भक्तों से इनका पूजन कराया जाएगा। गौ भक्त इनकी परिक्रमा लगाकर गौ माता की प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा प्रकट करेंगे। मंदिर निर्माण का कार्य सिविल इंजीनियर रामअवतार कुमावत व गौशाला से जुड़े हुए समिति सदस्य रामअवतार सिगोंदिया की देखरेख में चल रहा है।
अभय मल बम्ब ने कहा की हमारी आने वाली पीढ़ी गौ सेवा से जुड़े व गाय का मनुष्य जीवन में कितना महत्व है इसे जान सके इसलिए इस मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। लाखों रुपए की लागत से बनने वाला यह मंदिर लोगों के लिए गौ सेवा का एक अनूठा संदेश होगा। अधिक से अधिक लोग गौशालाओं से जुड़े और नियमित गौशाला में जाकर गोसेवा करें ताकि एक अनाश्रित गाय सड़कों पर ना घूमे इसी भाव से बम्ब द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है जो कि जल्दी पूर्ण होने जा रहा। अभयमल बम्ब टोंक जिले के हजारों गौ भक्तों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।