आगामी चुनावों में राजस्थान में आम आदमी पार्टी की भी नज़र

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान प्रदेश में राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी भी बदलते समय के घटनाक्रम के साथ अब विपक्षी एकजुटता के रूप में दिखाई दे रही है, जहां एक तरफ चर्चित सचिन पायलट और सीएम गहलोत का मनमुटाव अब लगभग समाप्त हो गया है, कांग्रेस कमेटी की मीटिंग के बाद पायलट ने एकजुट होकर चुनाव जीतने और सरकार बनाने की बात कही। वही भाजपा पीएम मोदी के दौरे से पूरी ऊर्जा के साथ उत्साहित दिखाई दे रही है। वही इस बीच आम आदमी पार्टी अपनी जमीन को मजबूत करने के लिए सभी तरफ जोर आइजमाइश कर रही है। इस विषय पर राजस्थान के आम आदमी पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा ने कहा कि मतभेद खत्म हुआ है या मन भेद ये तो पता नहीं लेकिन गहलोत सरकार जो चुनावी साल में लगातार नई योजनाओं का ऐलान कर रही है। 

उसका लाभ जनता को धरातल पर कितना मिला है ये आगामी चुनाव में जनता खुद बताएगी। आज भी कई योजनाओं और विकास का पैसा खर्च होने और कई अनुमति के इंतजार में रुका है। अगर सरकार को प्रदेश में विकास ही बहार बहानी थी तो उसके लिए उन्होंने चुनावी साल का ही क्यों इंतजार किया। ये वादे हकीकत बनने में कितना समय लेंगे ये पता नहीं, लेकिन आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इनकी सच्चाई घर-घर तक पहुंचाएगा। देश का विकास जनता के विकास से होगा, जब हर आम आदमी खुश होगा, स्वस्थ होगा हर हाथ में रोजगार होगा।

आगे पीयूष शर्मा ने कहा कि जयपुर सहित कई शहरों के विकास का आवंटित पैसा अभी भी पूरी तरह योजनाओं में नहीं लग पाया इनके कारण सरकार को तलाशने होंगे। शिक्षा का आधुनिकरण हुआ है लेकिन कोटा में बढ़ रही आत्महत्या कम नही हो रही। उन्होंने कहा कि बजरी माफिया से लेकर क्राइम कंट्रोल पूरी तरह से अब तक किस आदेश की राह देख रहा है, पीड़ित को समय पर न्याय क्यों नहीं मिल रहा ये आज प्रदेश के युवा का सवाल  है? क्योंकि इतने समय सरकार के आपसी गतिरोध का सामना जनता को विकास के इंतजार में करना पड़ा है। आखिरी समय में आप लड़कर एक हो जाओ और जनता फिर तमाशबीन बनकर ये घटनाक्रम का दंश झेल रही है।